“डीआरएस” में बदलाव की जरूरत : सचिन
मुम्बई | महान बल्लेबाज सचिव तेंदुलकर ने आईसीसी से अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस)में बदलाव करने की मांग की है। सचिव ने आईसीसी को अम्पायर्स कॉल को हटाने का सुझाव देते हुए शनिवार को कहा कि एलबीडब्ल्यू में जब गेंद विकेट से टकरा रही हो तो बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के साथ वीडियो चेट में उन्होंने कहा, में एक मामले में आईसीसी से सहमत नहीं हूं,वह हे डीआरएस। खासतौर पर पगबाधा के मामले में।डीआरएस में मैदानी अंपायर का फैसला त तभी बदला जाता है, जब गेंद का 50 फीसदी हिस्सा स्टंप्स से टकराता।