डीएवी में प्रवेश प्रक्रिया अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन , जानिए खबर
देहरादून । डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया अब ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में भी चलेगी। रजिस्ट्रेशन 15 से 24 जून तक होंगे। कॉलेज में बीते दिनों छात्र नेताओं ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का विरोध कर उसे बंद करवा दिया था। कॉलेज के मुख्य नियंता कार्यालय में कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं के बीच मामले को लेकर बैठक हुई। इस मौके पर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड में भी चलाए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 से 24 जून तक चलेगी। जिसके बाद 26 और 27 जून को विद्यार्थियों को त्रुटिसुधार के लिए समय दिया जाएगा। 29 जून को मेरिट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद एक जुलाई से स्नातक स्तर के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे। बैठक में मुख्य नियंता मेजर अतुल सिंह, डॉ. गोपाल क्षेत्री, डॉ. जेवीएस रोथान, डॉ. अखिलेश वाजपेयी, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. हरिओम शकर समेत छात्र संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिष्ट, महासचिव शूरवीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष सचिन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।