डेंगू के मामलों में आई कमी
अक्टूबर, माह के प्रथम सप्ताह से डेंगू के मामलों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह की तुलना में बाद के सप्ताहों में डेंगू के मामले निरंतर कम होते जा रहे है। माह सितम्बर में पूरे राज्य में 745 मामले दर्ज हुए थे, जबकि अक्टूबर, माह में अभी तक 529 केस दर्ज हुए, जिसमें लगभग 400 मामले अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक ही थे। डेगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा फाॅगिंग, साफ-सफाई व जनजागरूकता अभियान से यह कमी देखने को मिली है। फाॅगिंग के लिए प्रदेश के नगर निकायों के पास कुल 182 फागिंग मशीनें उपलब्ध हैं जिनसे बड़े पैमाने पर निकाय क्षेत्रों में फागिंग की गई। इससे धीरे-धरे डेंगू के मामलों में कमी देखने को मिली है। यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो वास्तव में डेंगू की स्थिति को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति अधिक रही है। सामान्य वायरल में भी लोग की जांच कराने के लिए अधिक तत्पर रहे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष 25 अक्टूबर तक कुल 37,128 रोगियों के सैम्पल लिये गये, जिसमें केवल 1821 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई, जो कुल संख्या का लगभग 5 प्रतिशत है।