डेंगू मरीजों के लिए 25 सितम्बर को प्रत्येक जनपद में रक्तदान दिवस मनाया जाएगा
सोमवार को सचिवालय में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओमप्रकाश ने डेंगू के रोकथाम, वायरल, टाईफाईड, मलेरिया आदि जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेन्सिंग की।वीडियो कांफ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए है कि डेंगू बुखार के मरीजों की उपस्थिति पर गहन सतर्कता एवं बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने जनपदों में निदान किये गये डेंगू मरीजों की संख्या, उनके द्वारा किये गये उपाय, बचाव व रोकथाम में आ रही कठिनाईयों के निवारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए की अधिकारी अपने जनपद में डेंगू से संबंधित रोकथाम एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही ब्लड बैंक में मौजूद प्लेटलेट्स की संख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने आगामी 25 सितम्बर को प्रत्येक जनपद में रक्तदान दिवस मनाये जाने, जांच के किट एवं अन्य संबंधित दवाईयां प्रत्येक अस्पताल में उपलब्ध किये जाने, बडे अस्पतालों में 20-30 बैड आवश्यकतानुसार स्थान चिन्ह्ति कर मच्छरदानी समेत हमेशा उपलब्ध किये जाने, विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी विभागोें यथा पेयजल, नगर निगम, स्थानीय निकाय, पंचायत, गैर सरकारी संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से समन्वय स्थापित करने एवं प्रत्येक स्थान, जनपद व शहर में एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने जिसमें कि छोटे-छोटे गड्ढों को पाटा जाना, किसी भी जगह पर जल रिसाव को रोका जाना, स्कूलों में बच्चों को इस बीमारी की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी देना, बच्चों को पूरे बाजू की कमीज पहनकर स्कूल में आना आदि महत्वपूर्ण उपायों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।