डॉक्टरों ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए गाए राजेश खन्ना के हिट गाने, जानिए खबर
मुंबई | आपको राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म आनंद तो याद ही होगी, जिसमें बाबू मोशाय (अमिताभ बच्चन) यानी डॉ. भास्कर बनर्जी और आनंद (राजेश खन्ना) का संवाद दिल को छू लेता है। कैंसर से जूझ रहे और महज छह महीने के मेहमान आनंद की जिंदादिली के डॉ. भास्कर कायल हो जाते हैं। शायद इसी फिल्म से प्रेरणा लेते हुए राजेश खन्ना के फैन एक डॉक्टर ने असल जिंदगी में अनूठी पहल की है। इस काम में उनके तीन साथी डॉक्टरों ने भी मदद की। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के रहने वाले गौतम काटे मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे। कैंसर के भीषण दर्द से टूट चुके गौतम ने पैसों की कमी के चलते उम्मीद छोड़ दी थी। ऐसे में चार डॉक्टर उनके लिए मानो देवदूत बनकर आए। 50 साल के शख्स के कैंसरग्रस्त जबड़े को दोबारा बनाने के लिए डॉक्टरों ने पैसा जुटाया है। मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. राजेश वालंद, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. जयेश राणावत और डॉ. अग्नीश पटियाल ने पिछले साल 29 दिसंबर को बांद्रा में राजेश खन्ना ट्रिब्यूट शो आयोजित किया। इस दौरान डॉक्टरों ने बॉलिवुड के सुपरस्टार ऐक्टर की फिल्मों के हिट गाने गाए। इस शो के 700 टिकटों से 12 लाख रुपये की आय हुई। काटे की सर्जरी के अलावा 14 अन्य कैंसर मरीजों को इससे मदद मिलेगी। इसके साथ ही डॉक्टरों ने भारत और दूसरे देशों में अपने दोस्तों के जरिए इकट्ठा की गई 9 लाख रुपये की रकम भी डोनेट की है। चौथे स्टेज के कैंसर से पीड़ित काटे पिछले आठ महीनों के दौरान सब कुछ खत्म मानकर चल रहे थे। पैसों की तंगी की वजह से उनके पास खाने तक की दिक्कत थी। सर्जरी के लिए उन्हें 3 लाख रुपयों की जरूरत थी। काटे का छोटा बेटा संजय अभी कॉलेज स्टूडेंट है, जबकि बड़ा बेटा विजय एक निजी कंपनी में 8,000 रुपये मासिक सैलरी पर काम करता है। परिवार के छह लोगों का गुजारा भी मुश्किल से हो पाता है। परिवार की हालत का पता चलने के बाद डॉक्टरों ने अपनी छोटी सी पहल के जरिए काटे को मेडिकल केयर मुहैया कराने के लिए पर्याप्त राशि इकट्ठा कर ली। उनकी अंधेरी के बीएसईएस अस्पताल में सर्जरी होनी है। इस दौरान उनके जबड़े में फैले ट्यूमर को निकालकर कैंसर का इलाज किया जाएगा। इस बीच सर्जरी से पहले जिंदगी की जंग लड़ रहे काटे ने डॉक्टरों का शुक्रिया जताते हुए कहा, ‘मैं हमेशा उन सभी डॉक्टरों का ऋणी रहूंगा।’