ड्रग्स कनेक्शन की आंच दीपिका पादुकोण तक पहुँची, जानिए खबर
मुम्बई | सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच तक पहुँच चुकी है | अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण , दिया मिर्ज़ा, श्रद्धा कपूर तक पहुंच गई है। इससे पहले रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के नाम भी इस जांच में कथित तौर पर सामने आए हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से चार घंटे तक पूछताछ की, जिसमे एक चैट में D, K से ‘माल’ यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं। बताया जा रहा है D दीपिका हैं और K करिश्मा हैं, जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी है। हालांकि इसकी अभी सही पुष्टि नही हुई है यह कि एनसीबी दीपिका को पूछताछ हेतु समन भेज सकती है |