तम्बाकू निषेध अभियान को मिलेगी धार
देहरादून: आज का युवा ही देश का भविष्य है। युवाओं में जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। युवाओं में तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रचार प्रसार के लिए शैक्षिक संस्थाओं के आस-पास साईन बोर्ड लगाये जाए। राज्य एवं जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कमेटी द्वारा साईबर थानों को राज्य स्तर पर 75,000 रूपये की धनराशि एवं जनपद स्तर पर 50,000 रूपये की धनराशि देकर सम्मानित भी किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ओमप्रकाश ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय सभागार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद(विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी/टाॅस्क फोर्स के बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त बात कही। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने प्रबंध निदेशक एन.एच.एम. चन्द्रेश कुमार को निर्देश दिए कि तम्बाकू निषेध अभियान को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सिगरेट व तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। तम्बाकू के दुष्परिणामों के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि होटलो व सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, तम्बाकू आदि के सेवन पर प्राथमिकता के आधार पर रोक लगाई जाए। ओमप्रकाश ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भी तम्बाकू नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों व भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू आदि पदार्थों की बिक्री पर भी सख्त रोक लगायी जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, तम्बाकू आदि के सेवन करने वालो के चालान की प्रक्रिया पर तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को सिगरेट या किसी अन्य तम्बाकू उत्पादों के विक्रय के लिए दण्ड का भी प्रविधान है। इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए