तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया करेंगी वापसी
नई दिल्ली। शो छोटे पर्दे के सबसे कामयाब शोज़ में तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी शामिल है, मगर पिछले कुछ अर्से से शो दया बेन यानि दिशा वकानी की वजह से चर्चा में है। प्रेग्नेंसी की वजह दिशा ने शो से छुट्टी ली थी, मगर फिर नहीं लौटीं। पिछले दिनों यह भी ख़बरें आयी थीं कि दयाबेन के किरदार के लिए विभूति शर्मा का लुक टेस्ट हुआ है। इस साल की शुरुआत में आयीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिशा ने फीस बढ़ाने की मांग की थी, साथ ही उनके वर्किंग आवर्स बदलने को भी कहा था। दिशा डेढ़ लाख रुपये प्रति एपिसोड की मांग कर रही थीं। उन्हें 1.25 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिये जा रहे थे। दिशा ने बिज़नेमै मयूर पंड्या के साथ 2015 में शादी की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से पहले उन्होंने देवदास और जोधा अकबर शोज़ में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभायी थीं। अब ख़बर आ रही है कि दिशा जल्द शो में वापसी कर सकती हैं और इसके संकेत उनके जोड़ीदार जेठा लाल यानि दिलीप जोशी ने दिये हैं। एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा कि मुझे नहीं मालूम, मगर कुछ भी हो सकता है। दिशा, दयाबेन के किरदार के लिए वापसी कर सकती हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो लौटेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो नई दिशा के साथ भी काम करने को तैयार हैं। दिलीप ने आगे कहा, अगर आपके परिवार से कोई चला जाता है, तो भी ज़िंदगी चलती रहती है। आपको ख़ुद को समझाना पड़ता है। कोई रास्ता नहीं होता। मुझे लगता है कि यह किरदार उनके लिए ही बना है। उन्होंने साढ़े नौ साल तक कड़ी मेहनत की है।