तीन अगस्त से दून में इडिया इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वीक
देहरादून। अदा वुमेंन फाउंडेशन और सन्नी सेवन इवेंट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में दून में इडिया इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वीक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स रैंप पर कैट वॉक करती हुई नजर आएंगी। इसके लिए 15 जुलाई को आॅडिशन किया जायेगा और मुख्य कार्यक्रम तीन अगस्त से पांच अगस्त तक किया जायेगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की आयोजक व डायरेक्टर अन्नु डागर ने बताया कि देहरादून में पहली बार एक इंडिया इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वीक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शो में मॉडल्स रैंप वॉक करेंगी। उन्होंने कहा कि नेशनल और इंटरनेशनल डिजाइनर द्वारा तैयार किए गए उत्पाद और परिधानों में मॉडल्स रैंप वॉक करती हुई दिखाईदेंगी। मॉडल्स के चयन के लिए 15 जुलाई शाम चार बजे बल्लूपुर चैक स्थित टॉनिक कैफे में ऑडिशन आयोजित लिये जायेंगें। उनका कहना है कि फैशन डिजाइनर वीक के साथ ही प्रदर्शनी का भी लगाईघ्जाएगी, जिसमें चुनिंदा और विशेष उत्पादों को शामिल किया जाएगा। इसका आयोजन तीन से पांच अगस्त तक शैफरोन लीफ होटल में होगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में चयनित मॉडल को इस शो के अलावा उत्तराखंड के बाहर होने वाले वाले फैशन शो में भी भाग लेने का मौका मिलेगा। उनका कहना है कि स्थानीय युवाओं को भी इसमें मौका दिया जायेगा और दून के फ्रेश माॅडलों को भी अवसर मिलेगा और जिससे उन्हें मुंबई सहित अन्य क्षेत्रों की ओर न जाना पडे। उनका कहना है कि इस शो का प्रमुख उददेश्य युवाओं को प्लेटफार्म तैयार करना है। इस अवसर पर वार्ता में शो के डायरेक्टर कपिल गौरी, अभिषेक कपूर आदि मौजूद थे।