तीन जनवरी को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
देहरादून। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन आगामी तीन जनवरी को राजधानी देहरादून में होगा। इसमें प्रदेशभर से दस हजार प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के शिक्षा, युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अरविन्द पांडेय ने कहा कि विभिन्न आयु वर्गों के अंतर्गत पारम्परिक खेलों और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के सामन्जस्य से किया जा रहा है। जिसमें राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभािगयों को न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेलों के प्रति अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है, इसमें राज्य का कोई भी खिलाडी अपनी खेल प्रतिभ दिखाने के लिए प्रतिभाग कर सकता है। राज्य में न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक विभिन्न आयु वर्गों अंडर 10, अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19, ओपन 19 से 35 वर्ष, वेटरन 35 से 55 वर्ष तथा दिव्यांग पैरा आयोजित किया जा रहा है। राज्य गठन के उपरांत प्रथम बार खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। उनका कहना है कि विकासखंड स्तर पर लाखों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जबकि जनपद स्तर पर पचास हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और पदक, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रत्येक स्तर पर प्रतिभावान खिलाडियों का विद्यावार चिन्हीकरण किया गया है और भविष्य में इन खिलाडियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जायेगा। भविष्य में खेल महाकंुभ के प्रतिभावान खिलाडियों को स्पोट्र्स कालेज एवं स्पोट्र्स हाॅस्टल के प्रवेश में वरीयता दिये जाने का प्रयास किया जायेगा और राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों से सीएसआर के अंतर्गत सहयोग लिये जाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में अजय अग्रवाल, एसके सार्की, धर्मेन्द्र भ्टट, राजेश ममगांई आदि मौजूद रहे।