तेवतिया के तेवर ही तेवर, जानिए खबर
नई दिल्ली | राजस्थान रॉयल को आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में तेवतिया जैसा हीरा मिला है यह ऐसे ही नही बल्कि उनका प्रदर्शन बता रहा है, कल के मैच से शायद इन दो लम्हों को अलग करना ठीक नहीं होगा | ये एक ‘कम्पलीट पैकज’ था | सनराईज हैदराबाद के मुंह से मैच खिंच लाये तेवतिया और पराग ने | इस मैच में मौसम भी और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों तेवरों में भी गेंदबाज़ खलील अहमद और पराग के बैटिंग पार्टनर राहुल तेवतिया के बीच ज़ुबानी संग्राम भी हो चुका था | खलील के पास खीजने की वजह भी थी राजस्थान के टॉप ऑर्डर की कमर उन्होंने ही तोड़ी थी | लेकिन जिस तरह तेवतिया और पराग ने खेल खेला वह देखने ही बनता था |