तैयारी : आईपीएल सीजन 14 में 8 की जगह होंगे 9 टीम, जानिए खबर
नई दिल्ली | आईपीएल सीजन 13 के बाद अभी से आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है | आईपीएल सीजन 14 में अब 8 की जगह 9 टीम होंगे जानकारी हो कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया है। मोटेरा का पुनर्निमाण करते हुए दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार कर दी गई। खेल परिसर अत्याधिनुक सुविधाओं से लैस है। बोर्ड के सचिव जय शाह भी इसी राज्य से आते हैं, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा कि नौवीं फ्रैंचाइजी अहमदाबाद होगी।