त्रिवेंद्र सरकार का एक साल जनता के नाम
देहरादून | उत्तराखण्ड राज्य स्थापना से अब तक जितने भी मुख्यमंत्री अपनी कार्यशैली से जनता के हित को लेकर योजनाओ को जमीनी माला पिरोया है उसमे अपने एक साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सिंह रावत शीर्ष की श्रेणी में आते है | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक साल के कार्यकाल की बात करे तो सबसे पहले अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर से अब तक जिस तरह से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनता के लिए मदद के हाथ बढाये है वह अब तक के मुख्यमंत्रीयो से अलग ही रहा है हा जी हम बात कर रहे है उस कई वाक्या की जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने काफिले को रोक कर सड़क पर पड़े घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाने का सराहनीय कार्य किये | सीएम का यह कदम जनता के लिए प्रेरणास्रोत रहा | राज्य में अब तक पुलिस विभाग को आपराधिक केस जाँच को लेकर फंड की कोई व्यवस्था नही थी जो अब त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा इस पर फंड जारी कर एक अहम फैसला लिया गया | वही अब तक के अपने एक साल के कार्यकाल में त्रिवेंद्र सरकार राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर अनेक योजनाएं लायी है जो धरातल पर भी दिखाई दे रही है शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अहम फैसला पूरे राज्य के स्कूलों में एनसीईआरटी किताबों को लागू करना रहा जिससे आम जनता को अपने बच्चों को शिक्षित करने में उन पर आर्थिक बोझ कम होगा यही नही प्राइवेट स्कूलो की फीस में मनमानी वृद्धि पर भी त्रिवेंद्र सरकार ने लगाम लगा रखी है जिस पर प्रदेश की जनता सरकार की भूरी भूरी तारीफ करने से नही थक रही है | एक तरफ कही न कही यह भी है कि त्रिवेंद्र सरकार को उच्च शिक्षा के प्रति जनता हित मे कई कठोर कदम भी उठाने होंगे | प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक हैं। राज्य सरकार बनने के बाद पहले वर्ष एक हजार डाॅक्टरों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 1140 डाॅक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सरकार ने टेली मेडिसिन, टेली रेडियोलाॅजी एवं डिजिटल पैथोलाॅजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। वही प्रदेश के 12 अस्पताल टेली रेडियोलाॅजी एवं 24 अस्पताल टेली मेडिसिन से जुड़ चुके हैं। यही नही देश में 147 सेटरों में आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है, जिसमें से 47 सेंटर उत्तराखण्ड के हैं। वही पहाड़ो पर पिथौरागढ़, पौड़ी एवं टिहरी के जिला अस्पतालों में आईसीयू के लिए कार्य प्रगति पर है। त्रिवेंद्र सरकार का पहला बजट जहा एतिहासिक रहा वही वही इस विषय पर जनता के कई सुझाव को भी इस बार बजट में शामिल किया गया | जो त्रिवेंद्र सरकार का एक सराहनीय कदम रहा | वही पहली बार पूरा बजट सत्र कामकाज के लिए जाना गया | राज्य में भ्र्ष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अनेक कड़े फैसले लिए है जिसका परिणाम भ्र्ष्टाचारियो के अंदर खौप के रूप में जनता के बीच दिखाई दे रही है | लोकायुक्त को लेकर राज्य के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान में कहा है की जब चोर ही नही रहेगा तो चौकीदार की जरूरत ही क्यों रहेगी | अपने एक साल के कार्यकाल में अब तक त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य के सफल मुखिया के रूप में छाप छोड़ी है इससे कही न कही राज्य की जनता का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति अपेक्षाएं दो गुनी हो गयी है |