‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन 21अगस्त से होगा ऑन, जानिए खबर
मुम्बई | कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपनी टीम के नईसाथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन 21 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। कपिल शर्मा आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन आज वह जिस मुकाम पर हैं, उस तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मशक्कत की थी।