‘द ग्रेट खली’ ‘आप’ उम्मीदवार विधायक को दिया समर्थन
खली के नाम से मशहूर ‘द ग्रेट खली’ रेसलर दलीप सिंह राणा रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए ऐसी खबरे आ रही थी. पर एएनआई के मुताबिक, खली ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी के पंजाब के सुलतानपुर लोधी से उम्मीदवार सज्जन सिंह चीमा को बिना शर्त अपना समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने AAP में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है हॉकी सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हो रहा है की आम आदमी पार्टी खली को अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. खली 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. प्रोफेशनल रेसलिंग में आने से पहले वे पंजाब पुलिस में ऑफिसर थे. वे रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुके हैं. खली वर्ल्ड रेसलिंग इंटरनेंमेंट में फाइटर थे। वहां उन्होंने अच्छे अच्छे रेसलर को धूल चटाई है। खली भारत के साथ-साथ विदेश में भी काफी मशहूर हैं। पंजाब में 2016 में विधानसभा चुनाव होने हैं और खली के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से आप पार्टी को फायदा हो सकता है। 43 साल के खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के धैराना में हुआ था। ऐसे में पंजाब की आम आदमी पार्टी में शामिल होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आने वाले वक्त में चुनाव भी लड़ेंगे।