द हंस फाउण्डेशन 500 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारेगा
द हंस फाउण्डेशन उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर राज्य में शिक्षा, पेयजल, कृषि, चिकित्सा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास व ऊर्जा आदि क्षेत्रों में कार्य करेगा। द हंस फाउण्डेशन के सहयोग से प्रदेश के 500 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही प्रदेश के दो जिलों को शत-प्रतिशत शौचालय से आच्छादित करने में भी हंस फाउण्डेशन मदद करेगा। विगत दिवस देर रात्रि बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व द हंस फाउण्डेशन के सी.ई.ओ. लेफ्ट.जन. एस.एम.मेहता के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, ऊर्जा, कृषि, समाज कल्याण के साथ ही अन्य क्षेत्रों में काम कर रही है। इसके साथ ही जनहित में अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन क्षेत्रों में यदि हंस फाउण्डेशन काम करने के लिए आगे आता है, तो राज्य सरकार उसका स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन जनहित से जुड़े कार्य करने के लिए एक पार्टनर के रूप में भी काम कर सकती है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा राज्य सरकार को जो प्रस्ताव दिये गये है, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने हंस फाउण्डेशन के सी.ई.ओ. लेफ्ट.जन. मेहता से अपेक्षा की कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष रूप से सहयोग करें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जायेगा।