दशहरा पर किसानों को दिया अमिताभ बच्चन ने बड़ा तोहफा, जानिए खबर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस दशहरा जरूरतमंदो की मदद करने का फैसला किया है। इसके लिए सबसे पहले वह लोन से जूझ रहे किसानों के कर्ज को चुकाने जा रहे हैं। इस कार्य में बैंक द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है’। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की सूची को तैयार किया जा चुका है और उनके 5.5 करोड़ के लोन का ध्यान रखा जाएगा। अमिताभ ने कहा कि किसानों को आत्महत्या से बचाने के लिए 350 से ज्यादा किसानों के लोन को पहले ही चुकाया जा चुका है। हाल ही में अमिताभ ने एक सरकारी एजेंसी द्वारा देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के 44 परिवारों को मदद के तौर पर धनराशि वितरित की थी।अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘मैंने महाराष्ट्र की तरफ से शहीदों के 44 परिवार जिनमें 112 लोग हैं उनकी छोटी सी सहायता की है। इन जांबाज शहीदों के लिए देश के अन्य भागों से भी मदद आनी चाहिए। यह जरूरी है’। अमिताभ ने यह भी बताया कि वह अजीत सिंह की भी मदद करेंगे। अजीत सिंह वेश्यावृति के धंधे में जबरन ढकेले जाने वाली लड़कियों के बचाव के लिए कार्य करते हैं। इसके अलावा बिग बी ने सरबानी दास रॉय की भी मदद की बात की। बिग बी ने कहा कि सरबानी मानसिक रोगियों के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं और वह उनकी अपने स्तर पर मदद करेंगे।