दादरी काण्ड : जब इखलाक के बेटे सरताज ने कहा ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’
जहाँ एक तरफ देश दादरी काण्ड को लेकर अनेक बहस और नेताओ के गलत बयानबाजी के साथ साथ राजनेताओ का उनके परिवार से मिलना आदि गतिविधिया हो रही है उससे कही दूर राजधानी दिल्ली से सटे दादरी के बिसाहड़ा गांव में गौमांस खाने और रखने की अफवाह को लेकर भीड़ द्वारा मारे गए 50 साल के मोहम्मद इखलाक के बेटे सरताज ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। देश को भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे सरताज ने एनडीटीवी के कार्यक्रम ‘वी द पीपुल’ में बरखा दत्त से बातचीत में कहा कि वह ऐसा नहीं कतई नहीं मानते कि सारे लोग बुरे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों के बुरे होने के कारण मैं सारे लोगों को बुरा नहीं कह सकता। साथ ही साथ सरताज ने कहा कि मेरे पिता की हत्या हुई है, लेकिन मैंने गांव में शांति बनाये रखने की अपील की है। इस कार्यक्रम का माहौल उस समय तालियों की गड़गड़ाहट में परिवर्तित हो गया जब नेताओ की इस घटना पर राजनीति करने संबंधित सवाल पर सरताज ने कहा हमे अपने देश पर गर्व और पूरा विश्वास है क्यों की ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’।