दायित्वधारियों के सुविधाओ में कटौती जारी रहेगी
बीजापुर हाउस में दायित्वधारकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दायित्वधारकों से कहा कि प्रदेश हित में सरकार द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बहुत से दायित्व संस्थागत हैं जबकि अन्य जोब स्पेसिफिक हैं अर्थात किसी न किसी कार्य विशेष से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दायित्वधारियों पर बड़ी जिम्मेवारी है। उन्हें सीमित संसाधनों के साथ अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करना है। जिन लोगों को टास्क ओरिएंटेड दायित्व दिए गए हैं, जैसे कि मेला संस्कृति संवर्धन, राज्य गीत निर्माण आदि, को पूरी क्षमता के साथ दी गई जिम्मेवारी को कुशलतापूर्वक निभाना है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की हैं। बहुत से ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। इन योजनाओं से जनसाधारण लाभान्वित हो सके, इसके लिए जनहित की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचानी होगी। बैठक में कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय, जोत सिंह गुनशोला, धीरेंद्र प्रताप, सरोजिनी कैंत्यूरा, सुशील राठी, राजेंद्र शाह, विवेकानंद खण्डूड़ी, जगमोहन सिंह नेगी, रविन्द्र सिंह, सेवा सिंह, रमेश उनियाल, दिनेश कुंजवाल, विजय लक्ष्मी गुसाईं, अनिल गुप्ता, सेवा सिंह सहित अन्य दायित्वधारक उपस्थित थे।