दिल्ली के मंत्री का फर्जी डिग्री ‘असली’ और गुजरात के मंत्री का फर्जी डिग्री ‘नकली’ !
जनप्रतिनिधियो के फर्जी डिग्री रूपी साया बढ़ती ही जा रही है पिछले समय देश की शिक्षा मत्री स्मृति ईरानी और आप के विधायको से उठी फर्जी डिग्री के गुब्बारे बढ़ते हुए अब गुजरात के स्वास्थय राज्य मंत्री शंकर चौधरी फ़र्ज़ी डिग्री विवाद में फंस रहे हैं। शंकर चौधरी विधानसभा में भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुने गए हैं। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक एक सामाजिक कार्यकर्ता फरसु गोक्लाणी ने गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने चौधरी राधनपुर के जिस स्कूल पढ़े थे, उसकी सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। मुहैया हुई जानकारी के मुताबिक, चौधरी ने 1987 में 10वीं की परीक्षा पास की थी, फिर उन्होंने 12वीं की परीक्षा 2011 में पास की थी। तीन साल पहले विधानसभा चुनाव में चौधरी ने जो हलफनामा दायर किया था, उसके अनुसार चौधरी ने एमबीए किया है। जबकि आज की याचिका का कहना है कि कोई भी व्यक्ति एक साल में यानी 2011 से 2012 के बीच एमबीए नहीं कर सकता क्यूंकि चौधरी ने 2011 में 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके तहत हाईकोर्ट ने चौधरी और राज्य सरकार को नोटिस भेजा है कि इस मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर हो होगी। साथ ही साथ कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जबकि शंकर चौधरी ने इन सभी आरोपों को फ़र्ज़ी बताया है। अब देखना यह है गुजरात पुलिस, दिल्ली पुलिस की तरह कितनी तत्परता से कार्यवाही करती है | या कही ऐसा न हो की गुजरात के मंत्री की फर्जी डिग्री असली और नकली के क्रम में फस न जाए |