दिल्ली जनलोकपाल में अन्ना हजारे होंगे सदस्य !
दिल्ली सरकार जब से जनलोकपाल बिल विधानसभा में लाई है इस बिल को लेकर उठा बैठक जारी है | आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव द्वारा इस बिल को जोकपाल बिल करार दे रहे है इस को लेकर रैलिया और कैंडिल मार्च निकाल रहे है उन्ही के बीच अन्ना हजारे का इस जनलोकपाल पर अपना समर्थन देना कहि न कहि कुछ और ही संकेत दे रहा है | अन्ना हज़ारे समर्थन के साथ साथ इस बिल में कुछ बदलाव करने के सुझाव भी दिल्ली सरकार को दिए है |सूत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनलोकपाल बिल में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओ के रूप में सदस्यता बढ़ाई जायेगी जिसमे अन्ना हजारे हो शामिल किया जा सकता है | दिल्ली सरकार द्वारा इस पर कानूनी राय ले रही है | विदित हो की अरविन्द केजरीवाल ने अन्ना के सुझाओ को शामिल करने का संकेत ट्विटर के माध्यम से दे दिया है |
योगेन्द्र यादव और उनके साथी लोग गलत विरोध कर रहे हैं अगर आपको विरोध करना ही है तो BJP का विरोध क्यो नही करती जो अब अबतक केंद्र मे लोकपाल नही ला रही है,ठीक है कि आप के विचार उनसे नही मिलता तो क्या आप अपने लिये पूरे समाज को गलत मैसेज दे रहे हो।