दिल्ली पब्लिक स्कूल नेशनल गर्ल्स ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता’ का हुआ शुभारंभ
देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में दो दिवसीय नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। इसमें पूरे देश के 29 दिल्ली पब्लिक स्कूलों के गर्ल्स बैडमिंटन खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ० डी० आर० सैनी (निदेशक डीपीएस सोसाइटी) शशि सिंह ट्रस्टी एम० पी० सिंह फाउण्डेशन शुभ्रा सिंह, अतुल सिंह और अनुमेहा सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य बी० के० सिंह और उप प्रधानाचार्या शुभ्रा पाण्डेय तिवारी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे खेल आयोजनों में प्रतिभाग करने के अवसरों को हमें अपने दोनों हाथों से थामना चाहिए। क्योंकि ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए हमें एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पडता है तो हम अपने देश की अनेक संस्कृतियों आदि से भी रूबरु होते हैं। खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। जब कभी हम किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं तो हर कोई जीतना चाहता है लेकिन यह खेल का नियम है कि अंत में एक ही विजेता बनता है। उन्होंने साथ ही कहा कि खेल भावना को ध्यान में रखते हुए विजेता वही बने जो सर्वश्रेष्ठ खिलाडी हो। इस प्रतियोगिता का पहला मैच डी॰ पी॰ एस॰ विद्धुत नगर और डी॰ पी॰ एस॰ गुडगाँव के बीच खेला गया।