दिल्ली पब्लिक स्कूल : बैडमिंटन गर्ल्स ओपन प्रतियोगिता का समापन
देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में दो दिवसीय अन्तर्दिल्ली पब्लिक स्कूल नेशनल बैडमिंटन गल्र्स ओपन प्रतियोगिता का आज सफलता पूर्वक समापन हो गया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 29 दिल्ली पब्लिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से एकल प्रतियोगिता की विजेता डी॰ पी ॰एस॰ बैंगलोर साउथ की विजेता हरीश रहीं, जिन्होंने डी॰ पी॰ एस॰ बहादुर गढ की खुशी गुप्ता को सीधे सेटों में 21-12, 21-9 से हराया। डी॰ पी॰ एस॰ देहरादून की देव्यांशी रजवार ने डी॰ पी॰ एस॰ सुशांतलोक को सीधे सेटों में 21-19, 21-13 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं युगल में डी॰ पी॰ एस॰ बैंगलोर साउथ ने डी॰ पी॰ एस॰ बसंतकुंज को 14-21, 21-18, 21-16 से हराया। डी॰ पी॰ एस॰ भिलाई ने डी॰ पी॰ एस॰, आर॰ के॰ पुरम को 17-21, 21-17, 21-17 से हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वी॰ के॰ शंुगलू ( अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी) मधु शुंगलु , डाॅ॰ डी॰ आर॰ सैनी (निदेशक, दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी), दिवाकर देव (वाइस चेयरमैन डी॰ पी॰ एस॰ देहरादून) शशि सिंह ( प्रो॰ वाइस चेयरपर्सन डी॰ पी॰ एस॰ देहरादून ), बी0 के0 जोशी0 (सदस्य, सेलेक्शन मैनेजमैंट कमेटी, देहरादून), अतुल सिंह (ट्रस्टी, एम0 पी0 सिंह फाउण्डेशन), पे्रम कश्यप (अध्यक्ष, पी0 पी0 एस0 ए0), सुदीप्ता घोष ( सदस्य, सेलेक्शन मैनेजमैंट कमेटी, मेरठ ), सविता चड्ढ़ा (प्रधानाचार्या, डी0 पी0 एस0 मेरठ), विद्यालय के प्रधानाचार्य बी० के० सिंह और उप प्रधानाचार्या शुभ्रा पाण्डेय तिवारी इस समारोह में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में यदि सुखी और स्वस्थ रहना है तो उसके लिए एक खिलाडी जैसा साहसी बनना पडेगा, जो कि न जाने कितनी बार अपने लक्ष्य की ओर बढते हुए गिरता है सँभलता है लेकिन अपनी मंजिल तक पहुँचे बिना वह रुकता नहीे है। इसी तरह हमें भी अपने जीवन को उच्च आदर्शों के साथ व्यतीत करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे कि हम भी अपने देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बी॰ के॰ सिंह ने सभी उपस्थित आगंतुकों का आभार व्यक्त किया, साथ ही सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना का सम्मान रखने की सराहना की।