दिल्ली में “उत्तराखण्ड सेब महोत्सव” का शुभारम्भ
दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में दो दिवसीय “उत्तराखण्ड सेब महोत्सव” का उद्घाटन उत्तराखण्ड के उद्यान मंत्री प्रीतम सिंह पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड औद्योनिक विपणन परिषद्, तथा उद्यान प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल, एवं जनपद देहरादून त्यूणी, आराकोट क्षेत्र से उत्पादको द्वारा सेब की उत्कृष्ट प्रजातियों रेड डेलिशियस, राॅयल डेलिशियस, गोल्डन डेलिसियस, रेड गोल्ड, व अन्य प्रजातियों के सेबों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरान्त फलों को जनसामान्य को क्रय हेतु उपलब्ध कराया गया। उद्यान मंत्री प्रीतम सिंह पंवार कहा कि राज्य के प्रमुख जनपदों यथा नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी एंव देहरादून व अन्य जनपदों में कुल 34685 हैक्टेयर क्षेत्रफल में सेब की खेती की जा रही है तथा 1.06 लाख मैट्रिक टन फलों का उत्पादन किया जा रहा है, जिसकी औसत उत्पादकता 3.06 मैट्रिक टन प्रति हैक्टेयर है। उन्होने बताया कि विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड राज्य में उत्पादित सेब एंव अन्य औद्यानिक उपजों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ब्रान्डिगं को देखते हुये प्रदेश के बाहर सेब महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया था, पूर्व में देहरादून, दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई में बहुत ही भव्यता से महोत्सवों का आयोजन किया गया जिससे राज्य के इन उत्पादों को अच्छी पहचान तो प्राप्त हुयी ही साथ ही बाहर के के्रताओं ने भी राज्य से फलों को लेने में रूचि दिखाई।