दिवंगत फिरोज खान के घर में कुक थे मेरे पति : रानू मंडल
एक समय दो वक्त की रोटी के लिए स्टेशन पर गाने गए कर भेट भर्ती थी रानू मंडल लेकिन अब यही मंडल बॉलीवुड सिंगर बन चुकी हैं। फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका हिमेश रेशमिया ने उन्हें दिया यही नहीं मंडल का यह भी गाना स्टूडियो से उनके गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। रानू ने एक बातचीत के दौरान खुलासा भी किया कभी वो और उनके पति दिवंगत एक्टर फिरोज खान के घर में नौकर थे। रानू के मुताबिक, उनके पति फिरोज के घर में कुक थे। रानू की मानें तो यह तब की बात है, जब फिरोज के बेटे फरदीन कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। रानू कहती हैं कि मैं कभी भी सिंगर बनने का ख्वाब नहीं देखा गाना गाने को हालात उन्हें ऐसा करना पड़ा। रानू ने कहा रेडियो और कैसेट्स पर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के गाने सुनकर सिंगिंग सीखी है। जानकारी हो की अतिन्द्र चकबर्ती ने नाम के सोशल मीडिया यूजर ने रानू का वीडियो शेयर किया था, वो पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर ‘एक प्यार का नगमा है’ गीत गाती नजर आ रही थीं। सुर्खियों में आने के बाद हिमेश ने रानू को फिल्म में मौक़ा दिया। अब तक वह लगातार चर्चा में बनी हुई है।