दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन
देहरादून। उत्तराखंड फिजीकली चैलेजड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव प्रेम कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय सुपर छह दिव्यांग फिजीकली चैलेंजड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन वाराणसी के फुलपुर टूर्नामेंट 26 से 29 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के खिलाडियों का चयन किया गया है और टीम कल रवाना होगी। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टीम में चयनित खिलाडियों में नवीन कुमार चैहान कप्तान, विरेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, विक्रम खाकटा, राहुल उनियाल, बलदेव सिंह, कासिम अली, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराग हरण, जयपाल सिंह, निखिल कुमार, नरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र रावत को शामिल किया गया है। उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट में हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, उडीसा, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश राज्य सहित उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग कर रही है। उनका कहना है कि टूर्नामेंट का आयोजन फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ इंडिया कर रही है। उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट के आधार पर ही भारतीय क्रिकेट दिव्यांग टीम का गठन किया जायेगा। उनका कहना है कि प्रदेश से दो या तीन खिलाडी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहेंगें।