दिव्यांग प्रतिभाओं का लोक कला प्रदर्शन 23 जून को दून में
देहरादून। माता राज राजेश्वरी कल्पना संगीतालय के तत्वावधान में 23 जून को उत्तराखंड राज्य के दिव्यांग प्रतिभाओं का लोक कला प्रदर्शन नगर निगम के टाउन हॉल में किया जाएगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यक्रम की संयोजिका एवं लोकगायिका कल्पना चैहान ने कहा दिव्यांग प्रतिभाएँ समाजिक, शैक्षिक, आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी, मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से सक्षम बन सके इसी लक्ष्य की दृष्टि से दिव्यांग प्रतिभाओं को सुनहरा मंच देने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकीर दिव्यांगजनांे में हर वर्ष खासा उत्साह बना रहता है। विगत वर्ष लोक गायिका कल्पना चैहान द्वारा इन दिव्यांग प्रतिभाआंे का दो दिवसीय आयोजन मुम्बई के एक महामंच में कराया गया था, जिसे वहां के दर्शकों ने बेहद सराहा। अब इस वर्ष भी माह अगस्त में इन प्रतिभाओं का कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। उनका कहना है की दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मान पुरस्कर सहित मानदेय दिया जाएगा। मंच के माध्यम से रोजगार लाभान्वित कराने में भी अग्रसर है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा व संस्कृति निदेशक बीना भट्ट रहेंगे। इस कार्यक्रम के सहयोगी राहुल अरोरा, विपिन बलूनी, सुनील उनियाल, दिनेश चमोली, ललित मोहन जोशी है । पत्रकार वार्ता में राजेंद्र चैहान, रजनी जोशी, तानिया आर्या,विकास शाह, पुष्पा नेगी, किशोर रावत, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, सुमन डोभाल, अवनीश रावत मौजूद रहे।