दीपा कर्मकार को मिल सकता है कांस्य पदक
वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी को रशिया के हैकर्स ने हैक कर लिया है.विदित हो की उन हैकर्स ने टॉप सीक्रेट मेडिकल फ़ाइल्स पब्लिक कर दीं. ऐसा होने पर अब उन फाइल्स में लिखी जानकारी पूरी दुनिया के पास है. इस काम को अंजाम दिया है फैंसी बियर्स के नाम से बुलाने वाले एक हैकर ग्रुप ने. हैकर ग्रुप ने जो फाइलें देखीं उनमें ये साफ़ लिखा है हुआ है कि डोपिंग टेस्ट्स के जो रिज़ल्ट आये हैं उसमें सिमोन बाइल्स एक बैन हो चुकी दवा के लिए पॉज़िटिव पायी गयी हैं. सिमोन को इवेंट में गोल्ड मेडल मिला था. इंडिया की दीपा कर्मकार जिम्नास्टिक्स में चौथे प्लेस पर रहना पड़ा था. तो अब अगर इन फ़ाइल्स के पब्लिक होने पर ओलम्पिक असोसिएशन कोई कदम उठाता है तो सिमोन बाइल्स को डिसक्वालीफ़ाई कर दिया जायेगा. ऐसा होने पर दीपा एक कदम ऊपर खिसक कर तीसरे स्थान पर आ जायेंगी. इससे कांस्य पदक उनके गले में होगा |