दीपावली : घर की साज सज्जा करे वास्तु शास्त्र के अनुसार
दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं और आप भी अपने घर को सुंदर रूप रंग देने में जुटे होंगे। घर की साज सज्जा ऐसी होनी चाहिए कि सुंदर भी लगे और शुभ भी हो। जी हां, घर की साज सज्जा को वास्तु शास्त्र के अनुसार किया जाए तो घर परिवार में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है। दीवारों की सज्जा करते समय दिशाओं का ज्ञान रखना बहुत आवश्यक है क्योंकि गलत दिशाओं में की गई सजावट और डेकोरेशन आपके लिए शुभ की बजाय बुरा परिणाम भी ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस दीपावली पर आप अपने घर की साज सज्जा कैसे करें ताकि दीपावली के साथ साथ सारा साल आपको शुभ फल मिलते रहें। अगर दीपावली के दिन लक्ष्मी की तस्वीर दीवार पर लगाना चाह रहे हैं तो ध्यान रखिए कि तस्वीर उत्तर दिशा में लगाएं। साथ ही कुबेर की तस्वीर भी उत्तर दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की आवक होती है और खुशहाली बनी रहती है। दीपावली के दिन अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मी जी की तस्वीर जिसमें दो हाथी सूंड उठाए हों, ऐसी तस्वीर लगाएं ताकि साल भर तिजोरी में धन की कमी न रहे। हंसते खिलखिलाते बच्चों की तस्वीर शक्ति और संपन्नता का प्रतीक है। ऐसी तस्वीरों को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। पहाड़ चोटियों की तस्वीर मनोबल बढ़ाने का काम करती है। ऐसी तस्वीरों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना बेहतर होता है।