दीपिका पादुकोण की ‘कॉकटेल’, जानिए खबर
मुंबई |कुछ फिल्में सितारों के लिए इतनी खास होती हैं कि उनमें निभाए गए किरदार उन्हें वर्षो बाद भी याद रहते हैं।दीपिका पादुकोण के करियर में ऐसी ही एक फिल्म है ‘कॉकटेल’।इस फिल्म को रिलीज हुए आठ साल हो गए हैं।फिल्म में निभाया विरानिक का किरदार दीपिका के मन में इस कदर बसा हुआ है कि उन्होंने इसे याद करते हुए टिवटर और इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर विरानिका कर दिया।फिल्म में उनके कोस्टार सैफ अली खान और डायना पेंटी थे।दीपिका ने फिल्म का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, कॉकटेल’को रिलीज हुए आठ साल ही गए हैं। मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि क्या इस किरदार को दोबारा जुड़ना चाहेंगी,मेरा जवाब हमेशा हां में होता है।डायना पेंटी ने भी अपनी इस पहली फिल्म को याद करते हुए कहा कि यहीं से शुरुआत हुई थी।जीवन का इतना खूबसूरत अनुभव देने के लिए उन्होंने निर्देशक होमी अदजानिया,निर्माता दिनेश विजय,दीपिका, सैफ अली खान, वमन ईरानी और डिंपल कपाड़िया को धन्यवाद कहा।इस फिल्म को लेकर सैफ टिवटर पर ट्रेंड भी करने लगे।कई यूजर्स ने इस फिल्म में उनके अभिनय को शानदार बनाया।