दून चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिये 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृति
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून मेडिकल कालेज के साथ ही दून चिकित्सालय की व्यवस्थाओं मे सुधार लाने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्देश दिये कि दून चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले लोगो को सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध हो इसकी जिम्मेदारी सीएमएस की सौंपी जाय इसके लिये सीएमएस को 3 लाख रू0 तक की वित्तीय स्वीकृति तथा मेडिकल कालेज की प्रशासनिक व्यवस्थाओ के लिये प्रधानाचार्य को 7 लाख के वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाए। दून मेडिकल कालेज व दून चिकित्सालय की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिये उन्होंने 5 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति भी प्रदान की। सचिवालय में दून मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओ के सम्बंध में आयोजित बैठक मे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि दून चिकित्सालय की व्यवस्थाये सुधारी जाय। सीएमएस व प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करे कि यहां आने वाले बीमार व्यक्तियों को कोई परेशानी न हो, दून चिकित्सालय का अपना नाम है लोग यहा पर इलाज के लिये आते है अतः यहा व्यवस्थाये सही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि दून चिकित्सालय को व्यवस्थाओं मे सुधार हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने दून मेडिकल कालेज को 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही प्रधानाचार्य को 7 लाख तथा सीएमएस को 3 लाख तक वित्तीय अधिकार प्रदान करने को कहा ताकि व्यवस्थाओं की सुधार हो। उन्होने कहा कि दून चिकित्सा को प्राप्त होने वाली यूजर चार्जेज की पचास प्रतिशत धनराशि भी प्रधानाचार्य के निवर्तन पर रखी जायेगी, ताकि अस्पताल की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये धनराशि की कमी न हो। उन्होने अस्पताल में पैथालाजी के काउण्टर बढ़ाने कोरेनेशन अस्पताल मे महिला चिकित्सा वार्ड स्थापित करने के साथ ही दून अस्पताल मे डेंगू के लिये 30 बेड की व्यव्स्था व आई.सी.यू. में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने को कहा। मेडिकल कालेज की व्यव्स्थाओं के लिये उन्होने प्रधानाचार्य की अध्यक्षता मे तीन सदस्यीय समिति गठन के भी निर्देश दिये। सीएमएस व वित्त नियंत्रक इसमे सदस्य रखे जायेंगे।