दून में 28 फरवरी को महामुकाबला, महाबली खली तैयार
देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम गौलापार में काटĘनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट Ľसीडब्ल्यूइ˝ द ग्रेट खली रिटन्र्स रेसलिंग शो के दौरान घायल हुए रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ़ ग्रेट खली अब स्वस्थ हैं। वे 28 फरवरी को देहरादून में होनी वाली फाइट के लिए बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कहा कि वह खून का बदला खून से लेंगे। यह रेसलिंग शो दून के महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज के राजीव गांधी स्टेडियम में होना है। खली ने आज यहां कहा कि वे 28 फरवरी को देहरादून में होने वाले मुकाबले के लिए बिल्कुल फिट हैं, खून का बदला खून से लिया जाएगा। गौरतलब है कि हल्द्वानी के इंदिरा स्टेडियम गौलापार में काटĘनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट Ľसीडब्ल्यूइ˝ द ग्रेट खली रिटन्र्स रेसलिंग शो के दौरान 24 फरवरी की रात्रि को तीन पहलवानों ने खली पर कुर्सी से हमला कर घायल कर दिया था। फाइट के दौरान अचानक अपोलो और माइक नॉक्स रिंग में आ गए थे और कुसĘ से वार कर खली को घायल कर दिया। घायल द ग्रेट खली रिटन्र्स रेसलिंग शो का मुख्य आकर्षण खली और ब्रॉडी स्टील की फाइट ही थी। कनाडा के पहलवान ब्रेडी ने खली को भारत में आकर मारने की चेतावनी दी थी। उनकी चेतावनी को खली ने भी स्वीकार किया था। दोनों ही खिलाडि़यों ने फाइट के लिए डेथ वारंट पर भी हस्ताक्षर किए थे। मुकाबले के दौरान खली ने रिंग में धमाकेदार एंट्री की। दर्शकों ने भी उनकी हौंसला अफजाई करने को कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैच के दौरान जैसे ही खली हावी होने लगे अपोलो और माइक नॉक्स रिंग ब्रेडी के समर्थन में आ गए और तीनों ने मिलकर खली को घेर दिया। इस बीच एक पहलवान ने कुर्सी से वार कर खली को घायल कर दिया। जिस कारणरेफरी को मैच स्थिगित करना पड़ा। गत दिवस घायल खली और अमेरिका की रेसलर चेल्सिया सायरलिन को हेलीकाप्टर से देहरादून लाया गया। यहां उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब ग्रेट खली पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। देहरादून में होने वाले मुकाबले के लिए बिल्कुल फिट हैं, खून का बदला खून से लिया जाएगा।