दून में आयोजित करेंगी जुड़वा पर्वतारोही बहनें नुंग्शी व ताशी बेस कैंप फेस्टिवल आॅफ इंडिया
देहरादून। लोकप्रिय एवेरेस्ट जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी मलिक द्वारा संचालित नुंग्शी ताशी फाउंडेशन द्वारा बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया का आयोजन 25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक देहरादून मे किया जायेगा। जिसमें कि अलग अलग कार्यक्रम जैसे आउटडोर, एडवेंचर फिल्म्स, गेस्ट स्पीकर्स, पार्क रन्स, फोटोग्राफी एक्सीबीशन्स और कैंपिंग आदि शामिल होंगे . इस कार्यक्रम के माध्यम से आउटडोर लीडरशिप के सभी तत्वों को लोगो के साथ उजागर किया जायेगा . प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया के दौरान आउटडोर लीडरशिप स्कूल खोलने की घोषणा भी की जाएगी। आउटडोर लीडरशिप स्कूल एक एक्सपीरेंशिअल लर्निंग स्कूल है जो देहरादून में खुलेगा जिसकी संकल्पना एवेरेस्ट जुड़वा ताशी ,नुंग्शी और उनके पिता वी एस मलिक द्वारा की गयी है। अन्य सरकारी माउंटेनियरिंग और एडवेंचर संस्थानें सिर्फ तकनीकि ट्रेनिंग प्रदान करते है जबकि आउटडोर लीडरशिप स्कूल का असल मकसद आउटडोर लर्निंग एंड डेवलपमेंट को ज्यादा महत्व देना है। नुंग्शी ताशी फाउंडेशन ने देहरादून के 3 गाँवो भीतरली, कांड्रियना और तेलियानीगढ़ को गोद लेकर माउंटेन वोमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का निर्माण किया है। इनके माध्यम से वे माउंटेनियरिंग और एडवेंचर स्पोट्र्स को लड़कियों और महिलओं के बीच लोकप्रिय बनाना चाहती हैं और साथ ही साथ लोगो को उत्तराखंड सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करवा के पर्यावरण संरक्षण और प्रदेश से पलायन रोकने का सन्देश भी देना चाहती हैं। नुंग्शी और ताशी ने इस मौके पर कहा महिला सशक्तिकरण एक ऐसा विषय है जो की हमारे दिल के बहुत करीब है इसलिए हम अपने सारे प्रयासों में इस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करते है। आउटडोर लर्निंग स्कूल और नुंग्शी ताशी फाउंडेशन के माध्यम से हम उत्तराखंड की महिलाओ के साथ मिलकर उन्हें सशक्त बनायेंगे ताकि वो अपने समाज और घरों को आत्मविश्वास के साथ चला सकें। हमने खुद ऑउटडोर्स और एडवेंचर स्पोट्र्स की परिवर्तनकारी ताकत को महसूस किया है और हम उम्मीद करते है की उत्तराखंड की अन्य महिलाएं भी इसे महसूस करेंगी।