दून में बाइचुंग भूटिया चैपिंयन कप आज से
देहरादून। बाइचुंग भूटिया फुटबाॅल स्कूल अपनी स्थापना के बाद से फुटबाॅल उत्कृष्टता के शिखर पर रहा है, इसी के मद्देनजर राजधानी देहरादून में प्रथम बाइचुंग भूटिया चैम्पियंस कप 2016 की शुरूआत 5 जनवरी से होगी, जो कि 8 जनवरी तक चलेगा। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दून सेंटर के समन्वयक प्रमोद भंडारी ने कहा कि इस टूर्नामेंट की अवधारणा का उद्देश्य युवा खिलाडियों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव और खेल भावना को बढ़ावा देना है। वह पेशेवर फुटबाॅल खिलाडी बन सकें और एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सके। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर-13, अंडर-15 व अंडर-17 भर में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट पांच जनवरी से शुरू होकर आठ जनवरी तक चलेगा। आठ जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा। यह मैच पवेलियन ग्राउंड एवं राजा राम मोहन राय एकेडमी में खेले जायेंगे। अंडर 13 खिलाड़ी एक जनवरी 2003 को या उसके बाद जन्मा हो, जबकि अंडर 15 खिलाडी एक जनवरी 2001 या उसके बाद पैदा हुआ हो तथा अंडर 17 खिलाड़ी एक जनवरी 1999 को या उसके बाद पैदा हुआ है।