दूसरी बेटी पैदा होने पर उत्तराखंड सरकार करेगी सम्मानित
पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए हमें विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देना होगा यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सोमेश्वर में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए आमजनों की सहभागिता को हमें प्राथमिकता देनी होगी शिक्षा की बेहतरी के लिए जहाॅ प्रदेश सरकार ने आदर्श माडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है वहीं दूसरी ओर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर योजना तैयार की जा रही है। पहाड़ों में उत्पादित होने वाले चैलाई के लिए यूरोप में मार्केट की तैयारी की जा रही है ताकि यहाॅ के उत्पादो को बढ़ावा मिल सके मुख्यमंत्री ने किसानों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है यही नहीं उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना को बढ़ावा देने के लिए समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जब किसी के घर में दूसरी बेटी पैदा होगी तो जिलाधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए वन विलेज, वन फार्म योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह योजना चलायी गयी है इसके तहत गाॅवो में कलस्टर विकसित किये जायेंगे गाॅव की स्थिति के अनुसार फसलों का चयन कर उनकी खेती की जायेगी प्याज, अदरक व हल्दी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर बेस खेती के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जायेगा इसके लिए गाॅव की खाली पड़ी या बंजर जमीन का उपयोग किया जायेगा।