देवभूमि आकर अमित शाह ने जनता के जख्मों पर नमक छिड़का : उपाध्याय
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखण्ड दौरे पर कडी़ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमित शाह ने यहां आकर उत्तराखण्ड देवभूमि की जनता के जख्मों पर नमक छिडकने का काम किया है, विशेषकर बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडर के अनुयायियों को अपमानित करने का काम किया है। उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता सदैव दलित विरोधी रही है, और उसने सदैव दलितों को अपमानित करने का काम किया है, भारतीय जनता पार्टी का इतिहास गवाह है कि उसने हर हमेशा दलित वर्ग का उत्पीडन करने तथा अपमानित करने का काम किया है, उपाध्याय ने कहा कि स्व० शहीद रोहित बेमुला, तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविधालय की घटनायें और राजस्थान में जिस तरह से दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, मासूम दलित लड़कियों से बलात्कार कर हत्याएं हो रही है, और भारतीय जनता पार्टी की सरकारें चुप बैठी हुयी हैं, निश्चित रूप से वह भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता पर करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में जिस तरह संविधान को तार तार कर राज्य की लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है, उससे निश्चित रूप से सर्वश्री नरेद्र मोदी और अमित शाह के इन कृत्यों से बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर की आत्मा को चोट पहुची होगी। श्री उपाध्याय ने कहा आज तक कभी भी भारतीय जनता पार्टी एंव उसके नेतृत्व ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का सम्मान नही किया है, तथा उनकी विचारधारा का विरोध करने का काम किया है, आज अपने राजनैतिक स्वार्थाे की पूर्ति के लिए बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेडकर का नाम लेकर उनकी आत्मा तथा विचारधारा को चोट पहुचाने का काम कर रही है।