देश के उद्यमियों को उत्तराखण्ड में उद्योगो की स्थापना के लिये आमन्त्रण
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के उद्यमियों को उत्तराखण्ड में उद्योगो की स्थापना के लिये आमंत्रित किया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड का सुविधा युक्त वातावरण उद्योगो के लिये अनुकूल है। राज्य में दक्ष मानव संसाधन के साथ ही विद्युत की पर्याप्त उपलब्धता है प्रदेश में उद्योगो को औसतन 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि उद्यमियों के लिये हमारा प्रयास मित्रतापूर्ण एवं सहयोगी वातावरण देने का है इसके लिये सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया गया है।
गुरूवार को नई दिल्ली में सीआईआई द्वारा आयोजित ‘‘Invest Nourt 2016‘‘ A Conclave to showcase & Investment opportunities कार्यक्रम में देश के उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तरखण्ड में आईटी व टेक्साटाइल सेक्टर में भी निवेश की अपार संभावनाये है इसके लिये भी नीति तैयार की जा रही है। राज्य की कानून व्यवस्था भी बेहतर है राज्य में शान्त एवं सुरक्षित माहौल बना रहे यह हमारा प्रयास है। उन्होने कहा कि राज्य के लोगो की क्रय क्षमता बढ़े इसके लिये समावेशी विकास पर ध्यान दिया जा रहा है, हर वर्ग का कल्याण हमारा लक्ष्य है। उन्होने कहा कि राज्य में सामाजिक पेंशन पाने वालो की संख्या पिछले दो साल में 5.50 लाख बढ़ी है हम अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा एक हजार रूपये पेंशन दे रहे है। जबकि विकलांगो का 500 अतिरिक्त पेंशन दी जा रही है। मनरेगा से अधिक से अधिक गांव जुड सके इसके भी प्रयास किये गये है। खेती करने वाली महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जा रहा है इसके लिये राज्य सरकार मेचिंग ग्रांट दे रही है। उन्होने कहा कि राज्य की पर केपिटा इनकम राष्ट्रीय दर से दुगनी है। राज्य में बड़ी संख्या में आईटीआई, पाॅलिटेक्निक व इंजिनियरिंग कालेज है जो दक्ष युवाओं को उद्योगो की आवश्यकता के अनुकूल तैयार करने का कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि राज्य की माइक्रो हाइडल पोलिसी तैयार की गई है। उद्यमी गांव वालो के साथ साझीदारी में छोटी जल विद्युत परियोजनाये स्थापित करने में आगे आये। राज्य में सड़को की स्थिती भी बेहतर है, जौलीगांट व पंतनगर हवाई अडडे हवाई सेवा उपलब्ध करा रहे है। गौचर, नैनीसेनी व चिन्यालीसौड की हवाई पट्टी तैयार हो गई है। हैली सर्विस आरम्भ करने के लिये 20 हैलीपेड तैयार हो रहे है। उन्होने कहा कि राज्य में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम के प्रति उद्यमियों का बेहतर रूझान है हम खुले मन से उद्यमियों की मदद के लिये तैयार है हम सहयोगी के रूप में उनके साथ खडे है। उन्होेने कहा कि राज्य आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा। हमारा प्रयास है कि हमारे युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े वह नौकरी मांगने वाले नही बल्कि देने वाले बने, हमने इसके लिये माहौल तैयार किया है। दो हजार युवाओं को इसके लिये तैयार किया गया है। हमारा लक्ष्य 50 हजार युवाओं को उद्यमी बनाने का है। इस अवसर पर प्रदेश की वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डा0 इंदिरा हृदयेश ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, प्रबन्ध निदेशक सिडकुल डा0 आर राजेश कुमार, सीआईआई के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे |