देश के विकास का मंत्र है शांति और आपसी सदभाव : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर पीटी सैमिनरी आॅडिटोरियम, राजपुर रोड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकारी दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि शांति और आपसी सद्भाव ही देश के विकास का मंत्र है। अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज पर भी है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि आज नई तकनीक और ज्ञान को अपनाया जाय। अल्पसंख्यकों के हितो के लिए हमारे संविधान में पूरी व्यवस्था रखी गई है। उत्तराखण्ड सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार हुनर को स्वरोजगार से जोडने के लिये युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण पर ध्यान दे रही है। मदरसों के आधुनिकीकरण की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुरूद्वारों और ईसाई संस्थानों को भी सरकार पूरा सहयोग देगी। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना को पारदर्शी बनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ मिल सके।