देश को है, आर्थिक स्वाधीनता की आवश्यकता: स्वामी रामदेव
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ में देश को आर्थिक स्वाधीनता दिलाने के संकल्प से देश भर के कार्यकर्ताओं का आज शिविर प्रारम्भ हुआ। शिविर में पधारे कार्यकर्ताओं को पतंजलि के स्वदेशी अभियान की शक्ति विस्तार से होने वाले राष्ट्रहित से अवगत कराने, देश में छायी विदेशी कम्पनियों के पराभव के लिए राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन चलाने के विविध पक्षों पर चर्चा की जायेगी। पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योगसमिति एवं पतंजलि महिला योग समिति व किसान समिति से जुडे़ लगभाग 10 हजार कार्यकर्ता भाई-बहिन इस शिविर में सहभागी बन रहे हैं। योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज ने योगाभ्यास के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव जी महाराज ने योग-आयुर्वेद, स्वदेशी, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान, गौ-सेवा एवं राष्ट्रसेवा के माध्यम से पतंजलि द्वारा देश में प्राउड आफ इंडिया का नया संकल्प खड़ा करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि देश की कम्पनी, देश के ब्रांड, देश के गौरव पतंजलि का उदय राष्ट्र की विजय है। देश की जनता यदि पतंजलि के उत्पादों का उपयोग करती है तो अप्रत्यक्ष रूप से यह राष्ट्र की ही सेवा है, क्योंकि पतंजलि का पूरा लाभांश राष्ट्र सेवा व चैरिटी के लिए प्रयुक्त हो रहा है। दे