‘देसी गर्ल’ फिर नज़र आएगी हॉलीवुड फ़िल्म में , जानिए खबर
मुम्बई ( मनोरंजन कोना) | ग्लोबल स्टार बन चुकीं अपनी ‘देसी गर्ल’ यानी प्रियंका चोपड़ा कई हॉलीवुड फ़िल्म में नजर आ चुकी हैं | उनको लेकर ताजी खबर यह है कि उन्हें एक और बड़ा हॉलीबुड प्रोजेक्ट मिल गया है | कहा जा रहा है कि वह अब फेमस साइंस-फिक्शन फिल्म मेट्रिक्स सीरीज में नजर आने वाली हैं | रिपोर्टर्स के मुताबिक, वह मेट्रिक्स 4 में एक्टिंग करती दिखेंगी | कियानू रीव्स स्टारर इस मूवी में नील पैट्रिक हैरिस,कैरी एन मास और याहया अब्दुल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे |