देहरादून के इंडियन आइडल सनसनी कपिल थापा’ का संगीत मुंबई में हुआ लॉन्च
देहरादून । देहरादून के रहने वाले इंडियन आइडल से मशहूर हुए गायक कपिल थापा की पहली बॉलीवुड फिल्म, ‘झूठा कहीं का’ का संगीत हाल ही में मुंबई में लॉन्च हुआ। ‘झूठा कहीं का’ के गाने ‘जुगनी’ बेहद मशहूर हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और शांतकेतन एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी ‘झूठा कहीं का’ फिल्म के निर्देशक समीप कांग है। इसके निर्माता दीपक मुकुट और अनुज शर्मा हैं। ‘झूठा कहीं का’ फिल्म में ऋषि कपूर, जिम्मी शेरगिल, लिलिट दुबे, सनी सिंह, ओंकार कपूर, मनोज जोशी, पुजिता पोन्नाडा और निमिशा मेहता जैसे कलाकार हैं। जी म्यूजिक के लेबल तले ‘झूठा कहीं का’ फिल्म का संगीत मुंबई में 12 जुलाई को लॉन्च किया गया। रिलीज के बाद से ही काशी रिचर्ड का कंपोज किया और कपिल थापा का गाया गाना ‘जुगनी’ देश के तमाम एफम और टीवी चैनलों पर छाया हुआ है। देहरादून के रहने वाले कपिल थापा गोरखाओं की शान हैं। कपिल थापा सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के रियलिटी शो इंडियन आइडल के रनर अप रहे हैं। आप उनके गानों को इस लिंक पर सुन सकते हैं।