देहरादून टर्नर रोड में चोटी कटने की घटना आयी सामने, लोगो की नज़र में कुछ और …
जिस तरह से चोटी कटने की घटनाओ का असर बढ़ता जा रहा है वैसे अब यह अफवाह गॉव से शहर की तरफ बढ़ हुआ प्रतीत हो रहा है ताज़ी घटनाओ पर यकीन करे तो देहरादून के टर्नर रोड सी २० राममंदिर गली स्थित बबली नामक महिला का मथ्य रात्रि चोटी कटने की खबर सामने आयी | लोगो की माने तो कुछ लोग इसको अफवाह बता रहे है और कुछ यह कहते हुए की जिस महिला का चोटी कटा है यह झूठ लगता है क्यों की महिला पर कुछ लोगो का कर्ज है इस लिए यह खुद यह कदम उठायी है | वही चोटी कटने की घटनाओ पर देहरादून पुलिस वैज्ञानिक कारणों की पड़ताल करने में जुट गई है। इसके लिए घटना का शिकार हुईं महिलाओं के बालों की विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराने की भी तैयारी चल रही है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि चोटी कटने की घटनाओं की पूरी गंभीरता के साथ जांच कराई जा रही है। ताकि इसे लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले और वास्तविक सत्य को सामने लाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक सामने आ चुके मामलों में किसी ने भी बाल कटते देखा नहीं है। जिस समय बाल कटे, उस समय वह महिलाएं अकेली थीं। कुछ मामलों में बालों को देखने से साफ लग रहा है कि उसे कैंची या किसी अन्य धारदार चीज से काटा गया है। जबकि कारगी चौक इलाके में जिस महिला की चोटी कटने की बात सामने आई है, जांच में पता चला कि उसने नकली चोटी लगा रखी थी।