देहरादून देश के दस शीर्ष रेलवे स्टेशनों की सूची में , जानिए खबर
देहरादून। देहरादून रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी और सुधारीकरण के क्षेत्र में देश के शीर्ष दस स्टेशनों की सूची में आ गया है। रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी सूची में ए-वन कैटेगरी में देहरादून छठे नंबर पर है। खास बात यह है कि देहरादून ने सूची में मुंबई सीएसटी स्टेशन को भी पछाड़ दिया है। रेलवे मंत्रालय की ओर से स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत-2018 की रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। इसमें दो यात्री सुविधाओं के लिहाज से सर्वोत्तम स्टेशनों की दो श्रेणी ए-वन और ए बनाई गई हैं, जबकि यात्री सुविधाओं में सुधार करने वाले स्टेशनों में भी यही दो श्रेणी बनाई गई हैं। सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं वाली टॉप-10 की ए-वन श्रेणी में जोधपुर, जयपुर, तिरूपति व ए श्रेणी में मरवर, फुलेरा, वरंगल क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, सुधारीकरण की ए-वन श्रेणी में भोपाल पहले नंबर पर जबकि दरभंगा दूसरे व टाटनगर तीसरे नंबर पर है। इस सूची में चेन्नई चैथे व अंबाला कैंट पांचवे नंबर पर आया है। इसके बाद देहरादून को छठा नंबर मिला है।