देहरादून : धरती पकड़ संजय गोयल की चुनाव मैदान में 11वीें प्रयास
देहरादून। देहरादून के धरती पकड़ कहे जाने वाले संजय गोयल भी नगर निकाय चुनाव में देहरादून से मेयर पद के प्रत्याशी हैं। वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव दंगल में है। संजय गोयल इस समय 11वीं बार चुनाव में खड़े हैं। वे पूर्व में लोकसभा, विधानसभा और मेयर के चुनाव लड़ चुके हैं। जीत-हार से ज्यादा उनका फोकस चुनाव में खड़े होने से होता है। उनका कहना है कि जब तक जनता का सहयोग मिलता रहेगा वे चुनाव में लड़ते रहेंगे। संजय गोयल का देहरादून के मेयर पद पर यह तीसरा चुनाव है, इससे पहले वे मेयर के दो चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले वे टिहरी लोकसभा सीट से दो बार, पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट से एक-एक बार लोकसभा सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके अलावा कैंट और मूसरी विधानसभा सीट से वे एक-एक बार और लक्ष्मणपुर चैक विधानसभा सीट से दो बार भाग्य अजमा चुके हैं। देहरादून के मेयर पद पर वे इससे पूर्व दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। संजय गोयल का कहना है कि पौड़ी लोकसभा सीट पर 1996 में हुए चुनाव में वे 18,000 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे थे। टिहरी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में एक बार उन्हें 7000 वोट और दूसरी बार 4200 वोट मिले। हरिद्वार लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में उन्हें 3800 मत मिले। पूर्व में दून मेयर पद के चुनाव में एक बार उन्हें 1600 वोट व दूसरी बार 2200 वोट मिले। संजय गोयल युवा चेतना संघर्ष समिति के संस्थापक भी हैं। वे इस समिति के माध्यम से जनता की समस्याओं को उठाते रहे हैं।