देहरादून फुटबाल एकेडमी ने लॉन्च की नई यूनिफार्म
देहरादून | फुटबाल एकेडमी ने आज दिनांक 5 अगस्त को डी एफ ए के कार्यलय स्थित अपर नथन पुर इन्द्रप्रस्थ कालोनी, जोगीवाला, देहरादून मे एकेडमी की नई ड्रेस ( पीले रंग) का उद्धघाटन किया जिसमे पूर्व भारतीय फुटबाल खिलाडी कमल सिंह रावत, डी एफ ए मैनेजर विमल सिंह रावत, डी एफ ए अध्यक्ष /हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, मनोज नेगी कप्तान नेशनल 40 प्लस ब्रॉन्स मैडलिस्ट के द्वारा किया गया , पूर्व भारतीय खिलाडी कमल सिंह रावत ने बधाई और शुभकामनायें दी और कहा की उत्तराखंड की पहली फुटबाल एकेडमी ने युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं उत्तराखंड से अनगिनत खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है और नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी दिए हैहेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने अपना सम्पूर्ण जीवन फुटबाल के विकास के लिए लगा दिया , मनोज नेगी ने कहा एकेडमी गरीब और होनहार खिलाड़ियों को बहुत बड़ा प्लेटफार्म दे रही है जिससे युवा नशे से दूर, फिटनेस की और अग्रसर हो रहे है और विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विभाग मे सर्विस कर रहे है , डी एफ ए मैनेजर विमल सिंह रावत ने कहा की एकेडमी ने 12 साल मे जो काम उत्तराखंड के राज्य खेल के लिए किसी ने भी नहीं किया आज एकेडमी ने नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी जीते है और आल इंडिया स्तर की कई प्रतियोगिता जीती है, एकेडमी के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व हाल ही मे आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स मे 23 राज्यों की टीम को परास्त कर 50 प्लस मे गोल्ड और 40 प्लस मे ब्रॉन्स मैडल जीता बड़े गर्व की बात है पहली बार इतिहास मे उत्तराखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को विजय दिलाई , विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा की ये एकेडमी का 12 साल मे 12वॉ कलर है जो पीले रंग मे है जिस कलर मे नेशनल कलर पहनकर गोल्ड जीता इसलिए इस बार नए कलर पीले रंग मे टीम कुछ नया करेगी और सभी युवा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगी , एकेडमी की तीन ब्रांच एक देहरादून के मार्शल स्कूल ई सी रोड मे, पौड़ी के कंडोलिया मे रवि रावत, उत्तराकाशी मे प्रकाश रोनी मे गरीब खिलाड़ियों का भविष्य बना रही है | निशुल्क कोचिंग देकर दून फुटबॉल एकेडमी ने अनेको खिलाड़ियों का भविष्य बनाया है |