देहरादून में नहीं, गैरसैंण में होगा राज्यसभा चुनाव
गैरसैंण राजधानी को लेकर चल रहे आंदोलनों का असर है कि प्रदेश सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है। गैरसैंण में पहली बार बजट सत्र बुलाने के बाद अब एक और बड़ा निर्णय लिया गया है। इसे भारत निर्वाचन आयोग ने मंजूरी दे दी है। पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए गैरसैंण में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। राज्य में बजट सत्र के चलते विधायकों की देहरादून के बजाय गैरसैंण में मौजूदगी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्र देहरादून के बजाय गैरसैंण में बनाए जाने पर सहमति दे दी है। राज्य में शुक्रवार 23 मार्च को राज्यसभा की एक सीट के लिए निर्वाचन होना है। निर्वाचन आयोग ने पहले इसके लिए देहरादून स्थित विधानभवन को मतदान केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की थी। लेकिन इस बीच राज्य में 20 मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है। जिसके चलते विधायक 23 मार्च को देहरादून के बजाय गैरसैंण में रहेंगे। ऐसे में विधानसभा की ओर से भारत निर्वाचन आयोग से मतदान केंद्र बदले जाने की सिफारिश की गई थी। जिसे भारत निर्वाचन आयोग ने मान लिया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जहां विधायक होते हैं वहीं मतदान केंद्र बनाया जाता है। इसलिए आयोग ने मतदान केंद्र देहरादून के स्थान पर गैरसैंण किए जाने पर सहमति जता दी है। यदि मतदान की नौबत आई तो अब गैरसैंण में ही वोटिंग के बाद, मतगणना होगी। अलबत्ता विधानसभा की ओर से एआरओ बदलने और मतदान की तिथि 23 के स्थान पर 24 या 25 मार्च को किए जाने पर सहमति नहीं जताई है।