देहरादून में पंडित हरीप्रसाद चैरसिया की बांसुरी की धुन 25 फरवरी को
देहरादून। देश के विभिन्न 12 शहरों में जलसा काॅनसर्ट टूर की सफलता के बाद 25 फरवरी को इस भव्य म्यूजिक काॅनसर्ट का आयोजन देहरादून में कौलागढ़ रोड स्थित ओएनजीसी कम्यूनिटी सेंटर में शाम 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा। राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आइडिया सेलूलर यूपी वेस्ट के सीओओ नाओजर आईब्रारा ने बताया कि इस काॅनसर्ट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की शास्त्रीय संगीत के प्रति जिज्ञासा को और ज्यादा विस्तारित करना है। उन्होंने बताया कि इस संगीतमय कार्यक्रम के दौरान भारत के युवा शास्त्रीय संगीत कलाकार रितेश और रजनीत मिश्रा विश्व प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरीप्रसाद चैरसिया की बांसुरी की मधुर धुनों के जुगलबंदी कर देहरादून के लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों से इस शास्त्रीय संगीत संगीत के कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आइडिया जलसा की शुरूआत करने का मुख्य उद्देश्य देश की नई पीढ़ी को शास्तीय संगीत के प्रति जागरूक करना है और देश के उभरते कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान कर उन्हें विकसित करना है, ताकि देश की लुप्त हो वही संस्कृति का संरक्षण किया जा सके।