देहरादून साइकिलिंग क्लब के द्वारा शांति यात्रा निकाली गयी, जानिए खबर
देहरादून | आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 भारत के दो महान नेता महात्मा गाँधी और लाल बाहदुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर श्री संत फाउंडेशन के परियोजना देहरादून साइकिलिंग क्लब के द्वारा एक साईकल यात्रा निकाली गई, जिसका नाम का शांति यात्रा रखा गया । विश्व अहिंसा दिवस पर शांति यात्रा निकाल कर जानमानस को गाँधी जी के मूल्यों से अवगत करवाया। साईकल यात्रा घंटाघर से राजपुर रोड साई मंदिर तक रखी गयी थी। इस यात्रा पर विभिन्न विद्यालयो के , विश्विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग्य लिया। देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने बताया कि क्लब 2015 मे बनाया गया था जिसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को साइकिलिंग के प्रति रुचि को बढ़ावा देना, देहरादून मै साइक्लिंग की संस्कृति लाना, देहरादून के विभिन्न प्रसिद्ध स्थानो के बारे मे युवाओ को अवगत करवाना, देहरादून के पर्यावरण को संरक्षित करना। आने वाले समय मे देहरादून साइक्लिंग क्लब देहरादून के विभिन्न स्थानों पर साइकिलिंग यात्रा आयोजित करेंगे।
यह रहे उपस्थित…
इस यात्रा मे, हरिसिमरन सिंह, मनिंदर सिंह, अक्षय राणा, निमिषा, विनती, वेदानशी, आशीष नेगी, आयुष, ईशान भाटिया, कार्तिक, अर्नब गाबा, समृद्ध सिंह, शबीर अहमद, अतुल, सतीश, सुमित, भारत, अशोक, चरणप्रीत, मयंक, राहुल जैन, सौरव भाटिया, सौरव पंत आदि शामिल रहे ।