दो वार्डों से सौ परिवारों के नाम गायब, जानिए खबर
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत दो वार्डों में वोटर लिस्ट से सौ से अधिक परिवारों के नाम गायब किये गये हैं। ऐसे में स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बना हुआ है। उनकी माने तो कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा यह कृत्य किया गया है, जो पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर चुके हैं। भाजपा जिलामंत्री अजय सेमवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णानंद डिमरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को सौंपे पत्र में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के दो वार्डो से सौ से अधिक परिवारों का नाम वोटर लिस्ट से गायब किया गया है। ये परिवार पिछले दस-बीस सालों से नगर क्षेत्र में रह रहे हैं और पिछले चुनावों में इनके द्वारा वोट भी दिया गया है। इस बार की वोटर लिस्ट आने पर सभी हैरान हैं। भाजपा जिला महामंत्री एवं पूर्व सभासद अजय सेमवाल ने कहा कि जब निर्वाचन विभाग से नगर क्षेत्र के वार्ड छः की वोटर लिस्ट मांगी गई तो सभी हतप्रभ रह गये। वार्ड छः में सिर्फ उनका ही नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया गया है, जबकि अन्य चालीस परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिये गये हैं। कहा कि वार्ड में पिछले पांच साल में बीस से अधिक भवनों में नये परिवार निवास कर रहे हैं, जिनका नाम भी वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं किया गया है। सेमवाल ने कहा कि वे अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं और अन्य तथाकथित अध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है। वे अपनी हार को अभी से स्वीकार कर चुके हैं और उनके द्वारा उल्टे-सीधे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। बीएलओ से सांठगांठ के जरिये यह सबकुछ हुआ है। कहा कि दो वार्डों के अलावा अन्य वार्डों में भी नाम गायब हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी वार्डों की वोटर लिस्टों की जांच की जाय, जिससे वर्षों से मत का प्रयोग कर रहे स्थानीय लोगों को अपने मतों का प्रयोग करने का अधिकार मिल सके।