द्रोणनगरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा
देहरादून। श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में 19वीं प्राचीन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा राजधानी देहरादून में श्रद्धापूर्वक एवं उल्लास के साथ निकाली गई। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया, श्रद्धालु नाचते गाते हरि बोल के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। जगन्नाथ रथयात्रा परेड ग्राउंड से शुरु हुई। नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अतिथि के रूप में पूजा अर्चना कर रथ के आगे बुहार लगाकर रथयात्रा का शुभारंभ किया। रथयात्रा में अनेक झांकियां शामिल रहीं। श्रद्धालु हरे कृष्ण, हरे कृष्ण कष्ण कृष्ण हरे हरे भजन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा सुभाष रोड, एस्ले हाॅल चैक, गांधी पार्क, राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, होते हुए सहारनपुर रोड, प्र्रिंस चैक से नगर भ्रमण के पश्चात हरिद्वार रोड स्थित श्री राधा कृष्ण वैडिंग प्वांइंट में विश्राम लिया। रथ यात्रा के शुरू होते ही शहर में यात्रा मार्ग पर रूट को डायवर्ट किया गया। रथ यात्रा में शामिल भक्तजन कृष्ण, बलभद्र, के प्रतिमा के सामने शीश झुकाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे थे। रथ यात्रा को खींचने के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति विष्णु विहार के द्वारा आयोजित इस यात्रा का जगह-जगह पर भक्तों ने स्वागत किया। डांडिया नृत्य और 56 भोग के साथ ही भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।